बेस मेटल में निचले स्तर पर खरीदारी हो सकती है, जिससे निकल की कीमतों में कल की तेजी के बरकरार रहने की संभावना है।
तांबें की कीमतों के 460 रुपये के स्तर पर सहारा और 446 रुपये के स्तर पर अड़चन रह सकती है। लंदन में तांबें की कीमतों में दो दिन की गिरावट के बाद आज रिकवरी करने की कोशिश कर रही हैं, जबकि अमेरिकी डॉलर लगभग पांच महीने के उच्च स्तर पर कारोबार कर रहा हैं। जिंक में सीमित दायरे में कारोबार होने की संभावना है और कीमतों को 206 रुपये के स्तर पर सहारा तथा 210 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। लेड में भी एक दायरे में कारोबार होने की संभावना है और कीमतों को 158 रुपये के स्तर सहारा और 162 रुपये के स्तर पर अड़चन सकती है।
अप्रैल में चीन में रिफाइंड जिंक का उत्पादन 2.1% बढ़ा है। निकल की कीमतों को 975 रुपये के स्तर पर सहारा और 1,000 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। एल्युमीनियम की कीमतें 157-161 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। चीन में कंस्ट्रक्शन गतिविधियों में तेजी के कारण कारोबारियों के स्टील भंडार में मार्च से ही लगातार गिरावट हो रही है चीन के मिलों का उत्पादन अप्रैल में चार वर्ष के उच्च स्तर पर पहुँच गयी है। (शेयर मंथन, 16 मई 2018)