बेस मेटल में निचले स्तर पर खरीदारी होने की उम्मीद है, क्योंकि कम होते स्टॉक और बेहतर माँग के कारण कीमतों को मदद मिल सकती हैं।
तांबें की कीमतों को 465 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है और कीमतों को 455 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। अप्रैल महीने में चीन के औद्योगिक कंपनियों के मुनाफे में पिछले छह महीने में सबसे तेज गति से बढ़ोतरी हुई है। कंपनियों को अधिक माँग और अधिक कीमतों से फायदा मिला। उधर जिंक में सीमित दायरे में कारोबार होने की संभावना है। इसकी कीमतों को 205 रुपये के स्तर पर सहारा और 207 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है।
लेड की कीमतों को 162 रुपये के स्तर पर सहारा और 166 रुपये के स्तर पर अड़चन का सामना करना पड़ सकता है। निकल की कीमतों में 1,020 रुपये तक तेजी बरकरार रह सकती है। शंघाई में आज निवेशकों द्वारा अधिक खरीदारी के कारण निकल की कीमतों में तेज उछाल दर्ज की गयी है। एल्युमीनियम साइडवेज कारोबार होने की संभावना है और कीमतों को 154 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 157 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। (शेयर मंथन, 29 मई 2018)