बेस मेटल की कीमतें बढ़त के साथ खुल सकती हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और यूरोपीय यूनियन के बीच समझौता होने के बाद व्यापार को लेकर तनाव समाप्त होने की उम्मीद से एलएमई में बेस मेटल की कीमतों में उछाल दर्ज की गयी है। ट्रंप और यूरोपीय यूनियन के प्रमुख जुंकर ने वाशिंग्टन में हुई बैठक के बाद कहा कि वे स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ को लेकर विवाद को जल्दी समाप्त करना चाहते हैं। तांबें की कीमतों को 427 रुपये पर सहारा और 436 के स्तर पर अड़चन रह सकती है। उधर विश्व की सबसे बड़ी तांबा खदान चिली की इस्कॉन्डीडा खदान के प्रबंधको ने कहा है कि श्रमिकों के वेतन में 1.5% बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया गया है। इसके साथ ही 23,000 डॉलर के पिछले प्रस्ताव की तुलना में बोनस को बढ़ा कर 27,000 डॉलर कर दिया गया है। श्रमिक संगठनों ने फिलहाल प्रस्ताव पर विचार करने का वक्त माँगा है।
इस बीच जिंक की कीमतों को 182 रुपये के नजदीक अड़चन और 177 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। लेड की कीमतों को 145 रुपये के नजदीक सहारा और 150 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है। निकल की कीमतों को 925 रुपये के नजदीक सहारा और 945 रुपये के स्तर पर बाधा, जबकि एल्युमीनियम की कीमतों को 139 रुपये के स्तर पर सहारा और 143 के नजदीक अड़चन रह सकती है। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2018)
इस बीच जिंक की कीमतों को 182 रुपये के नजदीक अड़चन और 177 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। लेड की कीमतों को 145 रुपये के नजदीक सहारा और 150 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है। निकल की कीमतों को 925 रुपये के नजदीक सहारा और 945 रुपये के स्तर पर बाधा, जबकि एल्युमीनियम की कीमतों को 139 रुपये के स्तर पर सहारा और 143 के नजदीक अड़चन रह सकती है। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2018)