कच्चे तेल में आज मिला-जुला कारोबार होने की संभावना है।
निचले स्तर पर थोड़ी शॉर्ट कवरिंग (जवाबी खरीद) हो सकती है। अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में बढ़ोतरी से कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है, लेकिन ओपेक द्वारा आपूर्ति में कटौती की संभावना से कीमतों को कुछ मदद मिल सकती है। कच्चे तेल की कीमतों को 3,900 रुपये पर सहारा और 4,000 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकती है।
अमेरिकी ऊर्जा विभाग के अनुसार 16 नवंबर को समाप्त हफ्ते में अमेरिकी कच्चे तेल का भंडार 4.9 मिलियन बैरल बढ़ कर 446.91 मिलियन बैरल हो गया है, जो दिसंबर 2017 के बाद अधिकतम स्तर है। इस बीच अमेरिकी कच्चे तेल का उत्पादन रिकॉर्ड 11.7 मिलियन बैरल प्रति दिन के स्तर पर पहुँच गया है। आपूर्ति की अधिकता की आशंका से ओपेक 6 दिसंबर को होने वाली बैठक में आपूर्ति में कटौती पर विचार करेगा।
नेचुरल गैस वायदा की कीमतों के बढ़त के साथ खुलने की संभावना है और कीमतें 315-330 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। अमेरिकी गैस भंडार में अनुमान से अधिक बढ़ोतरी के बाद कल अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में गिरावट हुई है। (शेयर मंथन, 22 नवंबर 2018)