बेस मेटल की कीमतों में नरमी रहने की संभावना है।
तांबे की कीमतों को 432 रुपये के नजदीक सहारा और 445 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध के कम नहीं होने के संकेत के बाद और वैश्विक धीमेपन के कारण आज लंदन में तांबे की कीमतों में गिरावट हुई है। व्यापार युद्ध के तनाव और अधिक ब्याज दरों के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था धीमी हो रही है। आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन के अनुसार अगले वर्ष में वैश्विक अर्थव्यवस्था की रफ्तार 3.7% के अनुमान की तुलना में 3.5% ही रह सकती है।
जिंक की कीमतों को 183 रुपये के करीब सहारा और 189 रुपये के आस-पास रुकावट, लेड की कीमतों को 140 रुपये के आस-पास सहारा और 143 रुपये के नजदीक बाधा तथा निकल की कीमतों को 770 रुपये के नजदीक सहारा और 790 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है।
शंघाई में निकल का भंडार कम होकर 14,911 रुपये टन रह गया है, लेकिन अभी तीन महीने के अधिकतम स्तर पर है। एल्युमीनियम की कीमतों को 138 रुपये के नजदीक सहारा और 141 के नजदीक रुकावट रह सकती है। (शेयर मंथन, 22 नवंबर 2018)