शेयर मंथन में खोजें

बेस मेटल की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है।

तांबे की कीमतें में 448 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 456 रुपये तक बढ़त दर्ज कर सकती हैं। चीन के प्रमुख स्मेल्टरों ने अपने ट्रीटमेंट और रिफाइनिंग शुल्क में तीसरी तिमाही में 24.7% की कमी की है।
जिंक की कीमतों के 194 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 197 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। लेड की कीमतों के 155 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 159 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। निकल की कीमतों के 1,025 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 1,060 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है।
फेडरल रिजर्व के अधिकारी द्वारा इस महीने के अंत तक में ब्याज दरों में कटौती की पूरी संभावना के बाद शंघाई में निकल की कीमतों में बढ़त दर्ज की गयी है और कीमतें चार वर्षो के उच्च स्तर पर पहुँच गयी हैं।
इंडोनेशिया द्वारा निकल अयस्क के निर्यात पर फिर से प्रतिबंध की खबरों और चीन में स्टेनलेस स्टील के उत्पादन में बढ़ोतरी के आँकड़ों के बाद लंदन में इस हफ्ते निकल की कीमतों में 11.6% से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
इंटरनेशनल निकल स्टडी ग्रुप के अनुसार विश्व निकल बाजार में निकल की कमी अप्रैल के 7,500 टन से बढ़ कर मई में 12,500 टन हो गयी है। एल्युमीनियम की कीमतों के 142 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 145 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"