कच्चे तेल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना है।
अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में अनुमान से अधिक गिरावट के कारण आज ब्रेंट तेल की कीमतें 60 डॉलर के ऊपर पहुँच गयी हैं। विश्व स्तर पर धीमी होती विकास दर की आशंका से कीमतों की बढ़त पर रोक लग सकती है। ईआईए के अनुसार 16 अगस्त को समाप्त हफ्ते में अमेरिकी कच्चे तेल का भंडार 27 लाख बैरल की गिरावट हुई है, जबकि अनुमान 19 लाख बैरल की गिरावट का था। गैसोलीन के भंडार में 31,200 बैरल की बढ़ोतरी हुई।
कच्चे तेल की कीमतों के 3,965 रुपये पर सहारे के साथ 4,058 रुपये के स्तर पर पहुँच जाने की संभावना है। मध्य-पूर्व का तनाव भी बाजार की नजर में है, क्योंकि अमेरिकी सेक्रेटरी ऑफ स्टेट माइक पैम्पियो ने कहा है कि ईरान के तेल टैंकरों को भूमध्य सागर में रोकने के लिए हरसंभव कदम उठायेंगें।
नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में रिकवरी हो सकती है और कीमतें 151 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 162 रुपये तक बढ़त दर्ज कर सकती हैं। ईआईए के अनुसार 2018 में अमेरिकी नेचुरल गैस का उत्पादन 12% की बढ़ोतरी के साथ 28.5 अरब क्यूबिक फीट प्रति दिन हो गया था, जो लगातार दूसरे वर्ष एक नया रिकॉर्ड है। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2019)