बेस मेटल की कीमतों में मिला-जुला रुझान रहने की संभावना है।
तांबे की कीमतें सीमित दायरे में रह सकती है और कीमतों को 444 रुपये पर सहारा और 448 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध का कोई समाधान होने की उम्मीद से लंदन में तांबे की कीमतों में आज बढ़ोतरी हुई है। अमेरिका और चीन के वार्ताकारों ने कल बहुत ही सकारात्मक बातचीत की है और अमेरिका सितंबर में व्यक्तिगत रूप से वार्ता करने की योजना बना रहा है।
जिंक की कीमतों के 183 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 186 रुपये, लेड की कीमतों के 152 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 156 रुपये, निकल की कीमतों के 1,110 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 1,130 रुपये और एल्युमीनियम की कीमतों के 138 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 141 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2019)