बेस मेटल की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना हैं।
तांबे की कीमतें 506 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 496 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स के मजबूत होने के कारण आज शंघाई में बेस मेटल की कीमतों में नरमी है। एलएमई में तीन महीने का तांबा शुक्रवार को 3.84% की गिरावट के साथ 6,237 डॉलर प्रति टन पर बंद हुआ है। अमेरिका के गैर-कृषि पेरोल के अनुमान से बेहतर रहने से आशंका बढ़ी है कि क्या अमेरिकी फेडरल रिजर्व भविष्य में मौद्रिक नीतियों को बनाये रखेगा। प्रोत्साहन पैकेज के एक नये दौर पर बातचीत बाधित होने से भविष्य की खपत पर असर पड़ने की संभावना से तांबे की कीमतों पर दबाव पड़ा। जून में चीन में तांबे के कैथोड उत्पादन अपेक्षा से कम रहा है, क्योंकि स्मेल्टरों के रखरखाव में देरी हुई है। जिंक की कीमतें 192 के स्तर पर रुकावट के साथ 186 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। लेड की कीमतें 149 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 153 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। फिलीपींस में भारी बारिश के कारण आपूर्ति को लेकर चिंता के कारण निकल की कीमतें 1,070 रुपये के पास समर्थन के साथ 1,120 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। चीन ने जुलाई में 14,600 मिलियन टन रिफाइंड निकल का उत्पादन किया था जो जून से 3.05% या 460 मिलियन टन कम है, लेकिन एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 15.73% अधिक है।
एल्युमीनियम की कीमतें 143 रुपये के पास सहारा के साथ 148 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। एंटाइके के अनुसार 2020 में चीन में एल्युमीनियम खपत 1.7% की कमी के साथ 36 मिलियन टन रहने का अनुमान है, जबकि पिछला अनुमान 36.6 मिलियन टन का था। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2020)