बेस मेटल की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ कारोबार करने की संभावना हैं क्योंकि चीन का बाजार 1-8 अक्टूबर के बीच राष्ट्रीय अवकाश के कारण बंद रहेगा।
तांबे की कीमतें 505 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 494 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। 1-8 अक्टूबर के दौरान, शंघाई फ्यूचर्स एक्सचेंज सहित चीनी बाजारों के बंद होने से कम लिक्वीडिटी के कारण कीमतों में कम अस्थिरता रही। निवेशक अभी भी पिछले एक सप्ताह में लंदन मेटल एक्सचेंज (एलएमई) में तांबे के भंडार में दोगुने से अधिक बढ़ोतरी को पचाने की कोशिश कर रहे थे, जिससे माँग में बढ़ोतरी हुई। चिली में कैंडेलारिया तांबा खदान के मालिक कनाडा के लुंडिन माइनिंग ने हड़ताल को खत्म करने के अंतिम प्रयास में सरकारी मध्यस्थता का अनुरोध किया।
जिंक की कीमतें 186 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 180 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। लेड की कीमतें 145 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 140 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। निकल की कीमतों में नरमी रह सकती है और कीमतों को 1,020 रुपये के पास समर्थन के साथ 1,060 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकता है। निकल स्मेल्टिंग पार्क पीटी इंडोनेशिया वेसा बे इंडस्टिंयल पार्क को अगले वर्ष में उसकी वर्तमान क्षमता के दोगुना 1,10,000 टन निकल सामग्री प्रति वर्ष हो जाने की उम्मीद है।
एल्युमीनियम (अक्टूबर) की कीमतें 144 रुपये के पास बाधा के साथ 140 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। इंटरनेशनल एल्युमीनियम इंस्टीट्यूट के अनुसार विश्व स्तर पर प्राइमरी एल्युमीनियम का उत्पादन अगस्त में 5.49 मिलियन टन पर पहुँच गया है। (शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2020)