
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक अमेरिका के पारस्परिक टैरिफ और अमेरिकी वस्तुओं पर चीन के 34% के जवाबी टैरिफ की घोषणाओं से उपजी वैश्विक बिकवाली के नक्शे कदम पर चलते हुए शेयर बाजार में भारी गिरावट आयी।
अमेरिकी सूचकांंक एसऐंडपी 500 और नैस्डैक शुक्रवार को 6% की गिरावट के साथ बंद हुए थे, जबकि जापान के निक्केई 225 और चीन के शंघाई कंपोजिट सूचकांक दोनों आज 7% के नुकसान के साथ बंद हुए।
सुबह बाजार खुलते समय निफ्टी 50 1150 अंकों या 5% के नुकसान के साथ 21758 के स्तर पर आ गया, यह मार्च 2020 (कोविड 19 महामारी) के बाद इसकी सबसे खराब शुरुआत थी। यह जून 2024 के बाद सबसे तीव्र एक दिन की गिरावट थी, जब सूचकांक 8% से अधिक गिर गया था।
सत्र समाप्ति के समय बाजार में कुछ रिकवरी दिखाई दी, निफ्टी 743 अंकों के नुकसान के साथ 22161.61 (3.24%) के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांकों में भी भारी बिकवाली का दबाव देखा गया, ये दोनों क्रमश: 3.5% और 3.8% टूट गये।
एशियाई समकक्षों के मुकाबले भारतीय बाजार कम टैरिफ और अमेरिकी निर्यात पर कम निर्भरता की वजह से बेहतर स्थिति में हैं। क्षेत्रों के बीच, अमेरिका-चीन के बीच व्यापार युद्ध बढ़ने और बीजिंग द्वारा कुछ प्रमुख दुर्लभ धातुओं पर निर्यात प्रतिबंध लगाने की वजह से धातु सूचकांक करीब 7% टूट गया।
निफ्टी आईटी सूचकांंक दिन के दौरान नये 52 हफ्तों के निम्न स्तर 30919 को छूने के बाद 2% से ज्यादा के नुकसान के साथ बंद हुआ। महज तीन सत्र में सूचकांक 8% से ज्यादा टूट चुका है, क्योंकि भारत की तकनीकी सेवाओं के सबसे बड़े निर्यात बाजार अमेरिका में संभावित मंदी की चिंताओं के बीच निवेशक जोखिम से बचने का प्रयास कर रहे हैं।
भारत सरकार के पेट्रोल और डीजल पर 2 रुपये प्रति लीटर की दर से बढ़ोतरी की घोषणा के बाद तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) के शेयरों में गिरावट आयी। कुल मिलाकर हमारा मानना है कि मौजूदा वैश्विक व्यापार तनाव और अमेरिकी टैरिफ मोर्चे पर संभावित आगामी घटनाक्रम की वजह से बाजार में अस्थिरता बनी रहेगी।
(शेयर मंथन, 07 अप्रैल 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment