बेस मेटल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना हैं जबकि उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली की जा सकती है।
तांबे की कीमतें 530 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 536 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। शंघाई में बेस मेटल में आज मिला-जुला कारोबार हो रहा है क्योंकि कोरोना वायरस वैक्सीन के मोर्चे पर हाल के सकारात्मक विकास की खबरों से निवेशकों के सेंटीमेंट में बढ़ोतरी हुई। इस बीच, एलएमई में बेस मेटल की कीमतों में भी मिला-जुला रुझान है। चीन के हाजिर बाजार में तांबे की कीमतें एलएमई बेंचमार्क के साथ ही प्रीमियम पर आधारित हैं, जो वर्तमान में 50 डॉलर प्रति टन से कम है, जो मई में देखते गये स्तर से आध और पिछले साल मई के बाद सबसे कम है। रिपोर्टों के अनुसार, चिली के कोडेल्को और एक दक्षिण कोरियाई तांबे के तार निर्माता ने 2021 में 50,000 मीटर से अधिक तांबे कैथोड की मात्रा खरीदने के साथ 83 डॉलर प्रति टन के प्रीमियम को बनाये रखने पर सहमति व्यक्त की है।
जिंक की कीमतें 208 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 211 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। लेड की कीमतें 151 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 154 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। निकल की कीमतों में तेजी रह सकती है और कीमतों को 1,189 रुपये के पास समर्थन के साथ 1,215 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकता है। प्रमुख खनन कंपनियों ने-निकल एशिया और ग्लोबल फेरोनिकेल होल्डिंग्स-कोविड-19 के जवाब में अपने कुछ संचालन को निलंबित कर दिया।
एल्युमीनियम की कीमतें 157 रुपये के पास सहारा के साथ 159 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। चीन ने अक्टूबर में 4,18,893.7 टन पर कच्चे एल्युमीनियम और एल्युमीनियम उत्पादों का निर्यात किया है, जो सितंबर की तुलना में 1.8% और एक साल पहले की तुलना में 2% कम है। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2020)