बेस मेटल की कीमतों में तेजी रहने की संभावना हैं। तांबे की कीमतें 598 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 604 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है।
आज शंघाई में बेस मेटल की कीमतों में मिला-जुला रुझान है जबकि लंदन में कीमतों में नरमी का रुझान है। इसके पहले कई देशों में कोरोना वायरस वैक्सीन को लगाये जाने और ब्रेक्सिट वार्ता में प्रगति के बाद वैश्विक आर्थिक सुधार की उम्मीद से कल बेस मेटल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। यूरोपीय संघ के प्रमुख ब्रेक्सिट वार्ताकार मिशेल बार्नियर के बयानों से भी बाजार को मदद मिल रही है कि 31 दिसंबर की समय सीमा से पहले ब्रिटेन के साथ व्यापार समझौते को पूरा कर लिया जायेगा। फ्रांस सहारा के एक कार्यकारी ने रॉयटर्स को बताया कि फ्रीपोर्ट मैकमॉरन ने अगले साल चीन के स्मेल्टरों को 59.50 डॉलर प्रति टन प्रसंस्करण शुल्क देने पर सहमति व्यक्त की है।
जिंक की कीमतें 218 रुपये के स्तर पर सपोर्ट के साथ 222 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। लेड की कीमतें 158 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 162 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। निकल की कीमतों में तेजी रह सकती है और कीमतों को 1,304 रुपये के पास समर्थन के साथ 1,328 रुपये के स्तर पर अड़चन रह सकता है। स्टील मिलों की ओर से माँग में बढ़ोतरी और सटोरियों की खरीदारी से निकल की कीमतों को मदद मिल रही है।
एल्युमीनियम की कीमतों में 164 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 167 रुपये तक बढोतरी हो सकती है। चीन के कुछ एल्युमीनियम संचालन पर शीतकालीन प्रतिबंध शुरू हो गये हैं जिससे धातु की कीमतों को मदद मिल रही है। (शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2020)