शेयर मंथन में खोजें

बेस मेटल की कीमतों में एक दायरे में कारोबार करने की संभावना - एसएमसी साप्ताहिक रिपोर्ट

बेस मेटल की कीमतों के एक दायरे में कारोबार होने की संभावना है क्योंकि चीन के बाजारों के नये साल की छुट्टियों के लिए 11-17 फरवरी के बीच बंद रहने के दौरान औद्योगिक धातुओं की माँग धीमी हो सकती है, जबकि एक्सचेंज के गोदामों में स्टॉक कम होने और अमेरिकी स्टीमुलस की उम्मीद से बेस मेटल की माँग में तेजी आ सकती है।

तांबे की कीमतें 590-610 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। चीन के बाहर दुनिया में वाशिंग मशीन, फ्रिज, फ्रीजर और कार जैसे उपभोक्ता वस्तुओं की बढ़ती बिक्री से उम्मीद है कि इस साल तांबे की खपत में बढ़ोतरी होगी। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना दुनिया के शीर्ष धातु उपभोक्ता में पर्याप्त लिक्वीडिटी बनाये रखेगा और धन आपूर्ति की चिंताओं को कम करेगा। फ्रीपोर्ट-मैकमोरन इंक इंडोनेशिया में एक तांबा स्मेल्टर बनाने के लिए चीन के त्सिंगशान होल्डिंग ग्रुप के साथ 2.8 बिलियन डॉलर का सौदा करने के करीब है।

जिंक की कीमतें 203-214 रुपये, लेड की कीमतें 1,58-1,68 रुपये, निकल की कीमतें 1,260-1,320 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। निकल की माँग, मुख्य रूप से स्टेनलेस स्टील बनाने में उपयोग की जाती है, इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी में कच्चे माल के रूप में तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। यह स्पष्ट नहीं है कि गठबंधन सरकार के पतन से न्यू कैलेडोनियन आपूर्ति प्रभावित होगी या नहीं। यद्यपि अन्य देश न्यू कैलेडोनिया से आपूर्ति में किसी भी कमी को भरने के लिए निर्यात बढ़ा सकते हैं, लेकिन चीन में बाजार में कमी और अन्य देशों से माँग में रिकवरी की वजह से निकल की कीमतों को अच्छी तरह से मदद मिल सकती है।

एल्युमीनियम की कीमतें 158-168 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। नॉवेलिस के अनुसार वैश्विक स्तर पर एल्युमीनियम माँग में बढ़ोतरी जारी रहेगी जो कोरोना वायरस महामारी द्वारा लंबे समय तक नकारात्मक रूप से प्रभावित नहीं होगी। नॉवेलिस ने 31 दिसंबर, 2020 समाप्त होने तीसरी वित्तीय तिमाही में 9,33,000 मिलियन टन फ्लैट-रौल्ड एल्युमीनियम उत्पादों का निर्यात किया है, जो साल दर साल 17% चढ़ रहा है। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2021)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"