बेस मेटल की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ कारोबार करने की संभावना हैं। तांबे की कीमतें 637 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 633 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है।
चार दिनों की बढ़त के बाद चीनी बाजारों के सप्ताह भर के लूनर नववर्ष की छुट्टी के लिए बंद होने के कारण तांबे की कीमतों ने राहत की साँस ली है। एलएमई, शंघाई और कॉमेक्स एक्सचेंज के साथ पंजीकृत गोदामों में तांबे के भंडार में गिरावट हो रही हैं। एलएमई में तांबे का भंडार 2005 के बाद से सबसे कम 73,500 टन रह गया है। शंघाई फ्यूचर्स एक्सचेंज के गोदामों में भंडार घटकर 2011 के बाद से सबसे कम 78,571 टन रह गया है। यह प्रमुख उपभोक्ता चीन में लूनर नव वर्ष की छुट्टी के बावजूद है, जब माँग कम होती है। दुनिया के सबसे बड़े उत्पादक चिली से तांबे के कैथोड के लदान में कुछ कमी आयी है, और इससे निर्यात धीमा रह सकता है।
जिंक की कीमतें 223 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 220 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। लेड की कीमतें 169 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 172 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। निकल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित कारोबार करने की संभावना है और कीमतों को 1,342 रुपये के पास समर्थन के साथ 1,364 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकता है। 2020 में चीन में रिफाइंड निकल का 32% की की गिरावट के साथ 32,700 टन रह गया है। यह 2014 के बाद से सबसे कम है। फिलीपींस और न्यू कैलेडोनिया जैसे वैकल्पिक आपूर्तिकर्ता इंडोनेशियाई सामग्री के नुकसान की भरपाई करने में असमर्थ थे। यह 2014 के बाद से सबसे कम वार्षिक कुल था।
एल्युमीनियम की कीमतों में 165 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 169 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है। (शेयर मंथन, 12 फरवरी 2021)