कच्चे तेल की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ सीमित कारोबार करने की संभावना हैं और कीमतों को 4,250 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 4,160 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।
आज तेल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन नरमी देखी जा रही है जबकि उत्पादन में कटौती और टीकाकरण के बाद माँग में रिकवरी होने की उम्मीद से बढ़त सीमित रही। एनर्जी इंफॉर्मेशन एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, कच्चे तेल का भंडार 5 फरवरी को समाप्त में 6.6 मिलियन बैरल कम होकर लगभग 469 मिलियन बैरल पर पहुँच गया है जबकि रायटर पोल के विश्लेषकों को 9,85,000 बैरल की वृद्धि का अनुमान था। सऊदी अरब ने पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन के अन्य सदस्यों और रूस सहित उसके सहयोगियों द्वारा पफरवरी और मार्च में आपूर्ति में अतिरिक्त कटौती से वैश्विक बाजारों को संतुलित करने में मदद मिल रही है।
नेचुरल गैस की कीमतों में तेज उठापटक होने की संभावना है और कीमतों को 213 रुपये के स्तर पर बाधा और 205 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। अगले दो सप्ताह तक अमेरिका के सभी हिस्सों में मौसम के सामान्य से अधिक ठंडा रहने की उम्मीद है। (शेयर मंथन, 12 फरवरी 2021)