बेस मेटल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ कारोबार करने की संभावना हैं। तांबे की कीमतों को 764 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 756 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।
कल के कारोबार में शंघाई में बेस मेटल की कीमतों में गिरावट हुई है जबकि एलएमई में भी कीमतों में मिला-जुला रुझान रहा है। बुधवार को कॉपर में गिरावट आयी क्योंकि निवेशकों ने शीर्ष उपभोक्ता चीन की की ओर माँग में गिरावट की चिंताओं और मजबूत डॉलर के कारण कल तांबे की कीमतों में गिरावट हुई है। एक मजबूत अमेरिकी डॉलर तांबे को वैश्विक खरीदारों के लिए कम आकर्षक बनाती है। यांगशान में तांबे के रिकॉर्ड कम प्रीमियम से चीन की ओर से कमजोर माँग की ओर इशारा किया जिससे बाजार पर दबाव पड़ा लेकिन पेरू और चिली में आपूर्ति के मुद्दे पर कीमतों को मदद मिल रही है। शीर्ष उत्पादक चिली में बीएचपी की एस्कॉन्डिडा और स्पेंस तांबे की खदानों के लिए श्रमिकों की हड़ताल सोमवार को पांचवें दिन में प्रवेश कर गयी। लेकिन बीएचपी ने कहा कि खदानों में परिचालन सामान्य है।
जिंक में निचले स्तर पर खरीदारी हो सकती है और कीमतें 239 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 243 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। चीन में जिंक उपचार शुल्क (टीसी) पाँच महीने से अधिक समय में अपने उच्चतम स्तर पर पहुँच गया क्योंकि युन्नान प्रांत में बिजली की कमी के कारण स्मेल्टर उत्पादन में कटौती का सामना कर रहे हैं और कच्चे माल जिंक कंसेन्टेंट की माँग कमजोर हो गयी है। लेड की कीमतें 171 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 174 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। निकल में भी निचले स्तर से खरीदारी हो सकती है और कीमतें 1,318 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 1,355 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। स्टेनलेस स्टील सेक्टर की ओर से मजबूत माँग से निकल कीमतों को सहारा मिल रहा है। नॉर्निकेल का मानना है कि 2021 में कोविड के बाद प्राथमिक निकल की माँग में साल-दर-साल 15% की रिकवरी होगी जिससे इंडोनेशियाई निकल पिग आयरन की क्षमताओं के बड़े पैमाने पर विस्तार की भरपायी होगी।
एल्युमीनियम की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित कारोबार करने की संभावना है और कीमतों को 194 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 191 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। (शेयर मंथन, 03 जून 2021)