शेयर मंथन में खोजें

बेस मेटल में अस्थिरता के साथ उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली की संभावना - एसएमसी साप्ताहिक रिपोर्ट

बेस मेटल की कीमतें काफी अस्थिरता के साथ कारोबार कर सकती है। लेकिन उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली से इनकार नहीं किया जा सकता है।

टीकाकरण के कारण दुनिया भर में कोरोना वायरस मामलों में बढ़ोतरी का असर कम होने से बेस मेटल की कीमतों को मदद मिल सकती है। हड़ताल की चिंता से तांबें की कीमतें 730-780 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। चिली में बीएचपी ग्रुप लिमिटेड की दुनिया की सबसे बड़ी तांबा खदान एस्कॉन्डिडा में यूनियन ने अपने सदस्यों से हड़ताल के लिए मतदान करने का आग्रह करते हुये कहा कि कंपनी अपनी इच्छा थोपने का प्रयास कर रही है और इसका अनुबंध प्रस्ताव अपर्याप्त है। चिली में सरकारी कंपनी कोडेल्को द्वारा संचालित एंडिना तांबे की खदान के श्रमिकों ने एक नये सामूहिक अनुबंध के लिए कंपनी की पेशकश को ठुकरा दिया है जिससे संभावित हड़ताल का मार्ग प्रशस्त हुआ है। चीन में तांबे के स्क्रैप का आयात 2021 की पहली छमाही में लगभग दोगुना होकर 821,376 टन हो गया है।
जिंक की कीमतें 240-253 रुपये, लेड की कीमतें 172-180 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। चीन में बाढ़ के कारण लेड की आपूर्ति बाधित हुई है। प्राथमिक लेड के लिए चीन की कुल उत्पादन क्षमता का लगभग 36 प्रतिशत और रिसाइकिल लेड की कुल क्षमता लगभग 15 प्रतिशत हेनान प्रांत में है। निकल की कीमतें 1,450-1,530 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। निकल की खपत के मुख्य स्रोत स्टेनलेस स्टील की बढ़ती माँग के कारण हाल के सप्ताहों में कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, हालाँकि निवेशक शीर्ष उत्पादक इंडोनेशिया से आपूर्ति बढ़ने को लेकर चिंतित हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण दर और फंडामेंटल के अनुकूल नहीं होने जैसे कारकों से कीमतों में गिरावट जोखिम बना हुआ हैं, जैसा कि अमेरिका और चीन के बीच बढ़ता हुआ व्यापार तनाव प्रमुख खतरा होगा।

एल्युमीनियम की कीमतें 200-210 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। चीन में एल्युमीनियम के एक प्रमुख उत्पादक प्रांत में बिजली की खपत की सीमा से आपूर्ति को लेकर चिंता बढ़ गयी है। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2021)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"