बेस मेटल की कीमतों में तेजी रुझान रहने की संभावना हैं। तांबे की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है और कीमतों को 765 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 754 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।
अमेरिकी उपभोक्ता कीमतों में सितंबर में अनुमान से अधिक वृद्धि के बाद आज शंघाई में बेस मेटल की कीमतों में मिला-जुला रुझान है और एलएमई में भी कीमतों में मिला-जुला रुझान है। वैश्विक ऊर्जा संकट जिसके कारण बिजली की कमी और कारखाने के उत्पादन में मंदी आयी है, इसके बावजूद अगस्त की शुरुआत के बाद से तांबे की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर पहुँच गयी। चीन एवरग्रांडे समूह तीन सप्ताह में अपने तीसरे दौर के बांड भुगतान से चूक गया, जिससे बाजार में संक्रमण की आशंका तेज हो गयी। दुनिया की सबसे बड़ी तांबे की खान, चिली की कोडेल्को, यूरोपीय खरीदारों को 2022 में 128 डॉलर प्रति टन के प्रीमियम पर तांबा बेचने की पेशकश कर रही है, जो 2015 के बाद से सबसे अधिक है और इस वर्ष से 20% से अधिक की वृद्धि है।
जिंक की कीमतों में बढ़त होने की संभावना है और कीमतों को 285 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 279 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता हैं। लेड की कीमतें तेजी के रुझान के साथ 180-183 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। निकल में खरीदारी हो सकती है और कीमतों को 1,470 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 1,500 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकता है। कोसोवो की एकमात्रा फेरो-निकल निर्माता न्यूको फेरोनिकेली ने शुक्रवार को कहा कि वह ऊर्जा की कीमतों में वृद्धि के कारण उत्पादन बंद कर रहा है।
एल्युमीनियम की कीमतों को 247 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 243 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। चीन में एल्युमीनियम क्षमता, जो बिजली की कमी और ऊर्जा खपत नियंत्राण के कारण पहले बंद हो गयी थी, फिर से शुरू नहीं हुई है। (शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2021)