बेस मेटल की कीमतों में तेजी रुझान रहने की संभावना हैं। तांबे की कीमतों को 771 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 760 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।
आज शंघाई और एलएमई में बेस मेटल की कीमतों में मिला-जुला रुझान है चीन की सरकार द्वारा कमोडिटी की कीमतों को नियंत्रित करने के बाद बाजार में जोखिम कम होने की संभावना है। फेड चेयरमैन पॉवेल ने पिछले शुक्रवार को कहा था कि फेड को जल्द ही परिसंपक्ति खरीद के पैमाने को कम करना शुरू कर देना चाहिये, लेकिन उसे अभी तक ब्याज दरें नहीं बढ़ानी चाहिये। तांबे का स्टॉक कम हो गया है और रद्द किये गये वारंट अधिक अनुपात में है, जिससे तांबे की कीमतों को मदद मिल रही है।
जिंक में बिकवाली होने की संभावना है और कीमतों को 287 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 281 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता हैं। लेड की कीमतें तेजी के रुझान के साथ 185-190 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। निकल में बिकवाली हो सकती है और कीमतों को 1,500 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 1,545 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकता है।
एल्युमीनियम की कीमतों को 236 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 231 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। चीन में बिजली की कमी के कारण सितंबर में सितंबर में एल्यूमीनियम उत्पादन में लगातार पांचवें महीने गिरावट हुई है। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2021)