कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक भारतीय इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों ने शुक्रवार (01 नवंबर) को संवत 2081 के पहले कारोबारी सत्र को सकारात्मक झुकाव पर समाप्त किया। बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों नये साल की शुरुआत में बढ़त के साथ बंद हुए। बाजार बंद होने के समय बीएसई सेंसेक्स 335.06 अंक (0.42%) ऊपर 79,724.12 पर था, और निफ्टी 50 94.20 अंक (0.39%) ऊपर 24,299.55 पर था।