आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में सोमवार (22 मार्च) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), टाटा स्टील (Tata Steel), अल्ट्राटेक (Ultratech), और के शेयर खरीदने की सलाह दी है। साथ ही इसने 14 दिनों के लिए कैन फिन होम्स (Can Fin Homes), फर्स्ट सोर्स सोल्युशन्स (First Source Solutions) में खरीदारी की सलाह दी है।