आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में शुक्रवार (01 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। साथ ही इसने 14 दिनों की अवधि के लिहाज से कैन फिन होम्स (Can Fin Home) में खरीदारी की सलाह दी है। ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) के शेयर बेचने की सलाह दी है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 17,388-17,412 के दायरे में खरीद कर 17,449-17,504 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 17,348 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि भारती एयरटेल को 753-755 के दायरे में खरीद कर 761.60-769.40 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 745.40 रुपये का है। साथ ही इसने कैन फिन होम्स को 612-621 के दायरे में खरीद कर 662 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 595 रुपये
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में ग्लेनमार्क फार्मा के लिए सलाह दी है कि इसे 444-446 के दायरे में बेचें और 440.50-436.20 रुपये का लक्ष्य रखें। इस बिकवाली सौदे में घाटा काटने का स्तर 449.70 रुपये होगा।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 01 अप्रैल 2022)
Add comment