ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार 26 जून के एकदिनी कारोबार के लिए टीवीएस मोटर (TVS Motor), अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement), कैन फिन होम्स (Can Fin Homes) के शेयर खरीदने और टाटा मोटर्स (Tata Motors) तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) के शेयर बेचने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने टीवीएस मोटर (597.55) को 613.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 585.00 रुपये रखने के लिए कहा है। अल्ट्राटेक सीमेंट (3752.00) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 3825.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 3685.00 रुपये होगा। कैन फिन होम्स (362.45) को 375.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 352.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने टाटा मोटर्स (289.40) को 275.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ बेचने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 301.00 रुपये का है। उन्होंने हिंदुस्तान पेट्रोलियम (298.95) को 288.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 306.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 26 जून 2018)
Add comment