कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बेंचमार्क सूचकांकों में सोमवार (04 नवंबर) को तेजी से गिरावट आयी। निफ्टी 310 अंक से अधिक गिर गया, जबकि सेंसेक्स 935 अंक नीचे रहा। क्षेत्रीय स्तर पर, सभी प्रमुख क्षेत्रीय सूचकांक लाल रंग में कारोबार कर रहे थे, लेकिन ऊर्जा, तेल और गैस सूचकांकों में लगभग 3% की गिरावट के साथ तेजी से करेक्शन हुआ।