वापस उछाल (पुलबैक) आने की उम्मीद, निफ्टी (Nifty) का अहम सहारा 10,100
कुणाल सरावगी
सीईओ, इक्विटीरश
मेरा मानना है कि भारतीय शेयर बाजार (stock market) में अभी केवल एक सुधार (करेक्शन) की प्रक्रिया चल रही है, तेजी की चाल पलट नहीं गयी है।
कुणाल सरावगी
सीईओ, इक्विटीरश
मेरा मानना है कि भारतीय शेयर बाजार (stock market) में अभी केवल एक सुधार (करेक्शन) की प्रक्रिया चल रही है, तेजी की चाल पलट नहीं गयी है।
आज सोमवार को सपाट शुरुआत के बावजूद बाजार का रुझान (Trend) सकारात्मक ही लग रहा है। इस सकारात्मक रुझान में कोई बदलाव अभी नहीं है।
बाजार में अभी मुझे तेजी ही लगती है। छोटी अवधि में एक-दो दिनों में एक उछाल आने की उम्मीद है।
शेयर बाजार में अभी तेजी का ही रुख नजर आ रहा है, क्योंकि चार्ट भी सकारात्मक हैं।
इस समय भारतीय शेयर बाजार एक दायरे में अटका हुआ है और यहाँ से अब इसकी अगली चाल बिहार चुनाव के परिणामों पर निर्भर करती है।