अनिल मंगनानी
निदेशक, मॉडर्न शेयर्स ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स
निवेशकों के लिए मेरा सुझाव है कि वे नीचे के स्तरों पर अच्छे शेयरों में खरीदारी करें और अगले दो से तीन साल के लिए उनमें बने रहें। मुझे अगले छह महीने में सेंसेक्स 70,000 पर और निफ्टी 20,400 के आस-पास दिखते हैं, जबकि अगले 12 महीने में सेंसेक्स 75,000 और निफ्टी 21,500 के स्तर पर दिखाई देते हैं।
भारतीय बाजार अगले एक साल में वैश्विक बाजारों से बेहतर प्रदर्शन करेगा। अगले छह महीने में कंपनियों के तिमाही नतीजे भारतीय बाजार को सबसे अधिक प्रभावित करेंगे। रिजर्व बैंक इस साल ब्याज दरें स्थिर रखेगा, जबकि अगले साल से इसमें कटौती शुरू करेगा।
(शेयर मंथन, 10 जुलाई 2023)
Add comment