सेंसेक्स का 1 साल का लक्ष्य 72,166 पर
हितेंद्र वासुदेव
तकनीकी विश्लेषक
बाजार में तेजी है और अगर अप्रत्याशित रूप से कोई तीखी गिरावट आये तो वह निचले भावों पर खरीदने का अवसर होगा। अगले छह महीने में निफ्टी 19,526 और सेंसेक्स 65,650 के स्तर तक जाने की आशा है, जबकि एक साल की अवधि में सेंसेक्स का लक्ष्य 72,166 और निफ्टी का लक्ष्य 21,584 का है। आत्मनिर्भर भारत योजना और भारत का विनिर्माण केंद्र (मैन्युफैक्चरिंग हब) के रूप में उभरना भारतीय बाजार के लिए सकारात्मक पहलू है।