शेयर मंथन में खोजें

बाजार का रुझान अभी नीचे का ही

हितेंद्र वासुदेव, तकनीकी विश्लेषक, स्टॉकमेकेनिक्स : इस समय भारतीय बाजार का रुझान कमजोर ही लग रहा है।

आज निफ्टी फ्यूचर के लिए समर्थन स्तर 5210 और 5090 पर हैं। ऊपर इसे 5329 और 5449 पर बाधा मिल सकती है। बैंक निफ्टी का रुझान भी नीचे का है। इसके समर्थन स्तर 10,003 और 9716 पर हैं। इसके लिए बाधा स्तर 10,291 और 10,579 पर हैं।
अगर आज निफ्टी 5412 के ऊपर बंद हो सके, तभी बाजार का रुझान बदलने की उम्मीद होगी। दैनिक चार्ट पर 25 जनवरी के बाद से ही कमजोर रुझान बना है। इसलिए बाधा स्तरों के पास जाने पर अभी बिकवाली की ही सलाह होगी।
अभी बाजार में और गिरावट की संभावना बाकी है। लेकिन छोटी अवधि के लिए बाजार एक निचला स्तर बना कर वापसी कर सकता है। हालाँकि अब तक छोटी अवधि की यह वापसी भी नहीं दिखी है। छोटी अवधि के लिए निफ्टी को 5168-5130 के दायरे में सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी।  (Hitendra Vasudeo, Technical Analyst, Stockmechanics)
(शेयर मंथन, 10 फरवरी 2011)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"