भारतीय शेयर बाजार अभी कमजोर दिख रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 6450-6550 का रह सकता है।
मेरा कहना है कि आने वाले दिनों में घरेलू बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। अगले हफ्ते मार्च वायदा सीरीज का निपटान (एक्सपायरी) है। मेरा मानना है कि मार्च निफ्टी का निपटान 6400-6500 के दायरे में हो सकता है।
क्षेत्रों के लिहाज से दवा, एफएमसीजी और बैंक ठीक नजर आ रहे हैं। अगर खास शेयरों की बात करें, तो निवेशक फिनोलेक्स केबल्स और डाबर इंडिया के शेयरों में लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं। विजय चोपड़ा, निवेश सलाहकार (Vijay Chopra, Investment Advisor)
(शेयर मंथन, 20 मार्च 2014)
Add comment