भारतीय शेयर बाजार अभी सकारात्मक नजर आ रहा है और निफ्टी (Nifty) का दायरा 6650-6750 के बीच रह सकता है।
मेरा कहना है कि आने वाले समय में निफ्टी को 6580 पर मजबूत सहारा मिलेगा। अगर घरेलू बाजार में मजबूती और बढ़ती है, तो निफ्टी 6800 तक चढ़ सकता है।
क्षेत्रों के लिहाज से तेल-गैस और दवा ठीक नजर आ रहे हैं। अगर कुछ खास शेयरों की बात करें तो बॉम्बे डाइंग के शेयर को मौजूदा भाव पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें घाटा काटने का स्तर 58 रुपये का रखें, जबकि इसका छोटी और मध्यम की अवधि का लक्ष्य भाव 75 रुपये है। अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर को मौजूदा भाव पर खरीदें। इसमें 370 रुपये का घाटा काटने का स्तर रखें। इसका छोटी और मध्यम अवधि का लक्ष्य भाव 400 रुपये का है। विजय चोपड़ा, निवेश सलाहकार (Vijay Chopra, Investment Advisor)
(शेयर मंथन, 07 अप्रैल 2014)
Add comment