भारतीय शेयर बाजार मजबूत नजर आ रहा है और निफ्टी (Nifty) का दायरा 5830-5980 के बीच रह सकता है।
निफ्टी को आगे बढ़ने में 6100 के स्तर पर कड़ी बाधा मिलेगी, जबकि इसे 5750 के स्तर पर मजबूत सहारा मिल रहा है। मेरा कारोबारियों को सलाह है कि निफ्टी में 50 अंक पर खरीदारी कर मुनाफावसूली करें।
क्षेत्रों के लिहाज से सभी ठीक रहे हैं, हालाँकि खास तौर से मझौले बैंक के शेयर मजबूत नजर आ रहे हैं। निवेशकों को मेरी राय है कि घरेलू बाजार में हर गिरावट में चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। प्रदीप सुरेका, सीईओ, कैलाशपूजा डॉट कॉम (Pradip Sureka, CEO, kailashpuja.com)
(शेयर मंथन, 16 सितंबर 2013)
Add comment