भारतीय शेयर बाजार मजबूत नजर आ रहा है और निफ्टी (Nifty) का दायरा 5410-5510 के बीच रह सकता है।
निफ्टी को आगे बढ़ने में 5580 के स्तर पर कड़ी बाधा मिलेगी, जबकि इसे 5410 के स्तर पर मजबूत सहारा मिल रहा है। मेरा कहना है कि आने वाले 1-2 दिनों में निफ्टी 5580 तक चढ़ सकता है।
क्षेत्रों के लिहाज से धातु में मजबूत नजर आ रहा है। निवेशकों को मेरी राय है कि घरेलू बाजार में हर गिरावट में चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। प्रदीप सुरेका, सीईओ, कैलाशपूजा डॉट कॉम (Pradip Sureka, CEO, kailashpuja.com)
(शेयर मंथन, 26 अगस्त 2013)
Add comment