दो साल में निफ्टी 10,000 तक जाने की उम्मीद : अमीशा वोरा (Amisha Vora)
चुनावी नतीजों के संदर्भ में आगे तीन तरह की स्थितियाँ बन सकती हैं। बाजार ने अपनी समझ से बहुत सारी बातें मान ली हैं। इसने मान लिया है कि एनडीए को लोकसभा चुनाव में 260 से ज्यादा सीटें मिलेंगीं।