अनिश्चितता से बाजार पर दबाव : दिनेश ठक्कर (Dinesh Thakkar)
एंजेल ब्रोकिंग के सीएमडी दिनेश ठक्कर ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच भूराजनीतिक स्थिति को लेकर अनिश्चितता के कारण बाजार में दबाव रह सकता है और छोटी अवधि में बाजार देखो और इंतजार करो की नीति अपना सकता है।