भारतीय शेयर बाजार अभी सीमित दायरे में नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 7580-7660 के बीच रह सकता है।
मुझे घरेलू बाजार कमजोर दिख रहा है और आने वाले दिनों में ऊपरी स्तरों से सुधार आ सकता है। निफ्टी को 7500 पर मजबूत सहारा मिलेगा। अगर निफ्टी 7500 के स्तर के नीचे जाता है, तो यह 7400 तक गिर सकता है।
क्षेत्रों के लिहाज से दवा और एफएमसीजी को छोड़ कर अन्य सभी कमजोर लग रहे हैं। अगर खास शेयरों की बात करें, तो मेरी सलाह है कि लार्सन ऐंड टुबो के शेयर को 1715-1720 रुपये के आसपास बेचें। इसका 1 हफ्ते का लक्ष्य 1650 रुपये का होगा, जबकि 1750 रुपये पर घाटा काटें। मारुति सुजुकी के शेयर को 2425 रुपये के आसपास बेच सकते हैं। इसका 1 हफ्ते की अवधि का लक्ष्य भाव 2300 रुपये है, जबकि 2500 रुपये पर घाटा काट सकते हैं। विवेक नेगी, निदेशक - रिसर्च ऐंड ट्रेनिंग, फिनेथिक वेल्थ सर्विसेस (Vivek Negi, Director - Research & Training, Finethic Wealth Services)
(शेयर मंथन, 12 जून 2014)