अगले एक साल तक बाजार एक दायरे के अंदर बंधा रह सकता है, जिसमें निफ्टी को 7,000 पर सहारा मिलेगा जबकि 8,100 पर बाधा होगी।
इसके लिए 7,500 मध्यम स्तर का काम करेगा। ब्याज दरों से प्रभावित होने वाले क्षेत्र बाजार को नीचे खींचने का काम करेंगे। बजट से पहले कुछ गिरावट आने पर नयी खरीदारी के कुछ मौके सामने आयेंगे। राजेश आर. सतपुते, रिसर्च प्रमुख, मंगल केशव सिक्योरिटीज (Rajesh R. Satpute, Research Head, Mangal Keshav Securities)
(शेयर मंथन, 09 जुलाई 2014)