भारतीय अर्थव्यवस्था नये सिरे से चलना शुरू कर रही है।
शुरुआती उत्साह के बाद बाजार का ध्यान वापस बुनियादी स्थिति पर जायेगा। हाल में कई क्यूआईपी को अच्छी सफलता मिली है, जिससे साफ है कि लंबी अवधि की पूँजी भारतीय बाजार में बुनियादी रूप से अच्छी कहानियों के इंतजार में बैठी है। चक्रीय (साइक्लिकल) क्षेत्रों में ऋण के कम बोझ और मजबूत प्रबंधन वाले शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहेगा। यह सही समय है, जब घरेलू बचत के ज्यादा हिस्से का निवेश इक्विटी उत्पादों में किया जाये। आईपीओ बाजार में भी नयी जान आयेगी। कुल मिला कर भारतीय बाजार एक अच्छे समय की ओर बढ़ रहा है। आशीष कुकरेजा, एमडी, क्राफ्ट फाइनेंशियल (Ashish Kukreja, MD, Craft Financial)
(शेयर मंथन, 09 जुलाई 2014)