बाजार के लिए सबसे बुरा दौर बीत गया है और आगे के लिए मैं अच्छी तेजी का नजरिया रखता हूँ।
मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनना बाजार के लिए सकारात्मक है। अर्थव्यवस्था भी अपनी तलहटी से सँभल रही है और कंपनियों की बुनियादी स्थिति अब वापस मजबूत होगी। हालाँकि महँगाई, चालू खाते का घाटा (सीएडी) और मॉनसून जैसी चिंताएँ जरूर हैं। अमरजीत सिंह, सीईओ, अमर ग्लोबल इन्वेस्टमेंट (Amarjeet Singh, CEO, Amar Global Investment)
(शेयर मंथन, 09 जुलाई 2014)