कैपिटल वाया ग्लोबल रिसर्च के संस्थापक और सीईओ रोहित गाडिया का कहना है 2016-17 के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की पहले द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा निवेशकों की उम्मीदों के मुताबिक है।
मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद बाजार में थोड़ा सुधार दिखायी दिया। ब्याज दरों में कटौती से बाजार की गतिविधियों को मजबूती मिलेगी और सरकारी की पहले को भी ताकत मिलेगी। तकनीकी रुप से निफ्टी 7600 के अगले प्रमुख समर्थन स्तर तक नीचे वृद्धि कर सकता है और अगर समापन आधार पर इसके नीचे बंद होने में कामयाब होता है तो यह 7400 के अगले प्रमुख समर्थन स्तर तक आगे गिर सकता है, जबकि निफ्टी फ्यूचर के लिए बड़ा प्रतिरोध 7800 का होगा। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2016)