अब मार्च तक नहीं घटेंगी आरबीआई (RBI) की दरें : अमर अंबानी (Amar Ambani)
मंगलवार को वैश्विक नकारात्मक संकेतों को नजरअंदाज करते हुए निफ्टी दिन के निचले स्तर से 200 अंक से ज्यादा उछला, जब आरबीआई ने सबको चौंकाते हुए रेपो दर में 0.50% अंक की कटौती कर दी।