भारतीय शेयर बाजार अभी नकारात्मक रुझान के साथ सीमित दायरे नजर आ रहा है और निफ्टी को 7750 के स्तर पर मजबूत सहारा मिलेगा।
मुझे आने वाले समय में घरेलू बाजार की दिशा सकारात्मक दिख रही है। अगले हफ्ते जुलाई वायदा सीरीज का निपटान (एक्सपायरी) है। मेरा मानना है कि जुलाई निफ्टी का निपटान 7800 के आसपास में हो सकता है। मेरा कहना है कि विदेशी निवेश को लेकर सरकार के द्वारा उठाये जा रहे कदम बाजार के अच्छे संकेत हैं। साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का उत्साह बना हुआ है।
क्षेत्रों के लिहाज से रियल्टी को छोड़ कर सभी ठीक दिख रहे हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजों के बाद कंपनी के शेयर में गिरावट आने पर खरीदारी की सलाह है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में लंबी अवधि का लक्ष्य 1250-1300 रुपये का रखें। निवेशकों को मेरी राय है कि घरेलू बाजार में जब भी गिरावट आये चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में नयी खरीदारी करें। अरविंद पृथी, संस्थापक, ऐंडर्सन कैपिटल ऐडवाइजर्स (Arvind Pruthi, Founder, Anderson Capital Advisors)
(शेयर मंथन, 25 जुलाई 2013)
Add comment