भारतीय शेयर बाजार अभी सीमित दायरे में नजर आ रहा है और निफ्टी को 7400 के स्तर पर मजबूत सहारा मिलेगा।
मुझे निफ्टी 7200 के स्तर के नीचे नहीं जाता दिख रहा है।
मेरा कहना है कि तिमाही नतीजों का मौसम शुरू हो गया है। घरेलू बाजार की दृष्टि कंपनियों के नतीजों पर लगी हुई है। इसके अलावा बजट के क्रियान्वयन पर भी बाजार की नजर लगी हुई है।
क्षेत्रों के लिहाज से आईटी मजबूत दिख रहा है, जबकि बैंक कमजोर नजर आ रहा है। इन्फोसिस के नतीजों के बाद कंपनी के शेयर में गिरावट आने पर खरीदारी की सलाह है। इन्फोसिस के शेयर में लंबी अवधि का लक्ष्य 3900 रुपये का रखें। निवेशकों को मेरी राय है कि घरेलू बाजार में जब भी गिरावट आये चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में नयी खरीदारी करें। अरविंद पृथी, निवेश सलाहकार (Arvind Pruthi, Investment Advisor)
(शेयर मंथन, 14 जुलाई 2013)
Add comment