साँवरिया कंज्यूमर (Sanwaria Consumer) और ऊर्जा ग्लोबल (Urja Global) के शेयर में कब निवेश के लिए खरीदारी करना ठीक रहेगा?
- शैलेंद्र गर्ग, ग्वालियर
कुणाल सरावगी की सलाह :
साँवरिया कंज्यूमर (वर्तमान भाव 30.20) : इस शेयर से दूर रहना ही बेहतर रहेगा।
ऊर्जा ग्लोबल (वर्तमान भाव 8.98) : यह शेयर मेरे विचार से निवेश श्रेणी का शेयर नहीं है।
इन दोनों शेयरों के बदले मेरा सुझाव है कि आप ऐक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट (Action Construction Equipment) और पीवीआर (PVR) तीन से छह महीने का नजरिया रख कर खरीदारी करें। इन दोनों के लिए छोटी अवधि की निवेश रणनीति इस प्रकार है -
ऐक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट (वर्तमान भाव 155.15) : इसका तीन से छह महीने का लक्ष्य 180 रुपये है। इसमें घाटा काटने का स्तर 142 रुपये का रखें, यानी अगर आपकी खरीदारी के बाद यह इस स्तर के नीचे चला जाये तो बेच कर घाटा काट लें।
पीवीआर (PVR) : इसमें आप 1,400 रुपये पर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) लगायें और 1,600 रुपये का लक्ष्य रखें। कुणाल सरावगी, सीईओ, इक्विटी रश (Kunal Saraogi, CEO, Equityrush)
(शेयर मंथन, 9 जनवरी 2018)
जाने-माने विश्लेषकों से अपने प्रश्नों के जवाब पाने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें या [email protected] पर अपने नाम, शहर, मोबाइल नंबर के साथ अपना सवाल भेजें: