10,000 रुपये के निवेश से 2-3 महीनों के लिए शेयर सुझायें।
- गुंजन कुमार झा
विवेक नेगी की सलाह :
इस समय तेल कंपनियों में पैसा लगाया जा सकता है। मैं हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) में खरीदारी की सलाह दूँगा। मगर छोटी अवधि के लिहाज से स्टॉप लॉस (Stop Loss) या घाटा काटने का स्तर उचित लगाया जाना चाहिए। हिंदुस्तान पेट्रोलियम इस समय 270 रुपये के आस-पास है। इस शेयर में 270-275 रुपये के दायरे में खरीदारी करें और 250 रुपये से नीचे का स्टॉप लॉस लगायें। हिंदुस्तान पेट्रोलियम के लिए 300 रुपये से अधिक का लक्ष्य रखें।
इसके अलावा डाबर इंडिया (Dabur India) में खरीदारी कर सकते हैं। डाबर इंडिया को 370-375 रुपये के आस-पास खरीदें और 350 रुपये के नीचे घाटा काटने का स्तर रखें। इन दोनों शेयरों को 3-6 महीनों के साथ-साथ लंबी अवधि के लिए भी रखा जा सकता है। विवेक नेगी, फिनेथिक वेल्थ सर्विसेज (Vivek Negi, Finethic Wealth Services)
(शेयर मंथन, 12 जुलाई 2018)
जाने-माने विश्लेषकों से अपने प्रश्नों के जवाब पाने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें या [email protected] पर अपने नाम, शहर, मोबाइल नंबर के साथ अपना सवाल भेजें: