Expert Pankaj Pandey: छोटी अवधि में बाजार की चाल को पकड़ पाना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन लंबी अवधि की बात करें तो हमारा अनुमान है कि निफ्टी इस कैलेंडर वर्ष यानी दिसंबर 2024 तके 25000 के स्तर पर होगा। हमने चुनावी साल में देखा है कि शेयर बाजार फरवरी-मार्च के महीने में बॉटम आउट होता है।
इसके बाद बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिलती है। बाजार हाल के समय में ऊपरी स्तरों पर कंसोलिडेट कर रहा था। आमतौर से हमें लगता है कि निफ्टी को 22000 के स्तर से 3% से 4% तक ऊपर जायेगा। निफ्टी में 2026 के लिए ईपीएस वृद्धि अनुमान 1250 के आसपास है।
(शेयर मंथन, 29 फरवरी 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)