Expert Mayuresh Joshi: अब तक वैश्विक बाजारों से ठीक-ठाक संकेत मिल रहे हैं। मगर बाजार मध्य पूर्व एशिया में भूराजनीतिक अस्थिरता से ज्यादा चिंतित है और इसके बढ़ने का भारतीय एवं वैश्विक बाजार पर कैसा असर होगा। बाजार को प्रभावित करने वाली तीसरी वजह है कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे, जिसमें आय वृद्धि में सुस्ती नजर आ रही है।
मुझे लगता है आने वाले समय में भारत में अच्छे मानसून को देखते हुए ग्रामीण उपभोग में खपत बढ़ेगी। इसके अलावा हम मान कर चल रहे हैं कि तीसरी तिमाही के बाद खरीफ की फसल अच्छी रहेगी, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में तेजी आयेगी।
(शेयर मंथन, 23 अक्तूबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)