महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपनी एक नयी एसयूवी गाड़ी महिंद्रा केयूवी100 (Mahindra KUV100) नाम से बाजार में उतार दी है, जो 4 मीटर से कम लंबाई वाली श्रेणी में एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है।
पहले इस एसयूवी का कूटनाम (कोडनेम) एस101 रखा गया था। इसके साथ ही कंपनी ने एमफाल्कन (mFALCON) नाम से नये इंजन भी पेश किये हैं। महिंद्रा केयूवी100 में एमफाल्कन पेट्रोल और एमफाल्कन डीजल इंजनों का उपयोग किया गया है। महिंद्रा केयूवी100 की बुकिंग 19 दिसंबर से शुरू की जा रही है और इसे 15 जनवरी 2015 को औपचारिक रूप से लॉन्च किया जायेगा। इसकी कीमत की घोषणा भी उसी समय की जायेगी, हालाँकि यह माना जा रहा है कि कीमत 4 लाख से 5.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
महिंद्रा केयूवी100 उन लोगों को लक्ष्य बना कर पेश की गयी है, जो सस्ते हैचबैक की कीमत में एक एसयूवी लेना चाहते हैं। इसका मुकाबला ह्यूंदै ग्रैंड आई10 और फोर्ड फिगो जैसी कारों से होगा। कंपनी ने इसके नाम में के से कूल और यूवी से यूटिलिटी व्हीकल दर्शाना चाहा है। वहीं इसके नाम में जुड़ी संख्या 100 बताती है कि यह महिंद्रा की एसयूवी गाड़ियों की श्रृंखला में टीयूवी300 और एक्सयूवी500 के बाद के क्रम में है।
महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक डॉ. पवन गोयनका का कहना है कि केयूवी100 को पेश करके कंपनी एक नयी श्रेणी की शुरुआत करना और पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहकों का एक नया वर्ग बनाना चाहती है।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर शुक्रवार के कारोबार में दिन भर लाल हरे निशान में झूलते रहने के बाद अंत में सपाट बंद हुआ। बीएसई में यह पिछले दिन के बंद स्तर 1246.90 रुपये के मुकाबले ऊपर 1258.20 रुपये और नीचे 1235.60 रुपये तक गया। अंत में यह 2.60 रुपये या 0.21% की गिरावट के साथ 1244.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2015)
Add comment