बिजली उपकरण उत्पादक बीएचईएल (BHEL) को 215 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
सरकारी कंपनी को यह ठेका बिहार में स्थित कगलगाँव सुपर थर्मल पावर स्टेशन में विद्युत्स्थैतिक अवक्षेपक के नवीकरण और आधुनिकीकरण के लिए प्राप्त हुआ है। विद्युत्स्थैतिक अवक्षेपक यहाँ 25 सालों से साचालित किया जा रहा है।
उधर बीएसई में बीएचईएल का शेयर 90.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 90.00 रुपये पर खुला और कारोबार के बीच में 88.60 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब सवा 3 बजे बीएचईएल के शेयरों में 0.45 रुपये या 0.50% की कमजोरी के साथ 90.05 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2017)