शेयर बाजार में आईटीडी सीमेंटेशन (ITD Cementation) के शेयर बाजार में मजबूती का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 459.90 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 11:40 बजे यह 5.83% की बढ़त के साथ 443.05 रुपये पर है।
एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने खुले बाजार के जरिये आईटीडी में 238,000 शेयर यानी 1.5% हिस्सेदारी खरीद ली है। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2014)
Add comment